छुट्टी पर गई थी महिला, पीछे से कंपनी ने गलती से तोड़ दिया घर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
क्या हो अगर आप छुट्टियां बिताकर लौटे और आप अपना घर मलबे के रूप में मिले? शायद बात सुनने में अजीब लगे, लेकिन अटलांटा की एक कंपनी ने गलती से सुजैन हॉजसन नामक महिला का घर तोड़ दिया। 21 अक्टूबर को सुजैन ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जब वह छुट्टियों से लौटीं तो उन्हें अपना घर मलबे के रूप में मिला। घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।