'दुनिया के सबसे बड़े गाल' वाली महिला ने अपने नए लुक से लोगों को किया हैरान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
लोगों के शौक भी निराले होते हैं, कोई गुड़िया जैसा दिखने के लिए सर्जरी करवा रहा है तो किसी को अभिनेत्रियों जैसा दिखना है। इन्हीं में से एक 'दुनिया के सबसे बड़े गालों' वाली महिला यूक्रेन की एनास्टासिया पोख्रेश्चुक एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने लुक में थोड़ा और बदलाव करके अपने प्रशंसकों को एक बार फिर से हैरान कर दिया है।