गोवा के इस शहर में गोभी मंचूरियन पर लगी पाबंदी, वजह जानकर खाने से करेंगे परहे
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत में 'देसी चाइनीज' खान-पान बेहद पसंद किया जाता है। जब चाइनीज व्यंजनों में देसी स्वाद का तड़का लग जाता है, तब यह भोजन तैयार होता है। इसी क्रम में 'गोभी मंचूरियन' एक स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे गोभी से बनाया जाता है। कटी हुई गोभी को लाल सॉस में मिलकर यह व्यंजन तैयार होता है। इस व्यंजन पर गोवा के एक शहर मापुसा ने प्रतिबंध लगा दिया है। आइए जानते हैं इस प्रतिबंध की वजह।