बचाव अभियान में आई रुकावट, पिछले 6 दिनों से सुरंग में फंसे हैं 40 मजदूर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले 6 दिनों से सुरंग में फंसे 40 मजूदरों को निकालने के बचाव अभियान में एक और रुकावट आ गई। यहां शुक्रवार दोपहर 2:45 बजे अमेरिकी ऑगर मशीन में खराबी आने के बाद ड्रिलिंग रोक दी गई। बताया जा रहा है कि सुरंग में करीब 25 मीटर पर ड्रिल के बाद मशीन नीचे से किसी कठोर चीज से टकरा गई, जिसके कारण ड्रिलिंग को रोका गया है और विशेषज्ञों की एक बैठक बुलाई गई है।