
Image Credit: Twitter
कई सुविधाओं से लैस है मुंबई का यह ऑटो रिक्शा
Gaurav Kumar
News Editorसत्यवान गीते नाम के एक ऑटो ड्राइवर मुम्बई में अपना एक अनोखा आटो चलाते है। सत्यवान इस आटो में यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराने के लिए आटो के भीतर ही वॉश बेसिन, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट, पौधे,डेस्कटॉप मॉनिटर और प्यूरीफायर वाटर सहित कई सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं। उनके इस आटो को लग्जरी आटो नाम दिया गया है। हाल ही में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इसकी फ़ोटो शेयर कर इसकी तारीफ की थी।