x

वन नाइट स्टे के लिए तैयार है तिहाड़ जेल, कमरे में मिलेंगी तमाम सुविधाएं

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

तिहाड़ जेल में 'फील द जेल' कॉन्सेप्ट के तहत कुछ कमरे बनाए गए हैं। ये उन लोगों की इच्छा पूरी करेगा, जो जेल देखना चाहते हैं। उन लोगों की भी मदद होगी, जो मानते हैं कि किसी तरह जेल की रोटी खाकर या बिना अपराध वहां ठहरकर अपने ऊपर आई ऐसी परेशानी को वो टाल सकते हैं। 15X30 फुट का कमरा, उसमें लगा टीवी, LED लाइट्स, इंग्लिश-हिंदी न्यूज पेपर/मैगजीन, कमरे में अटैच टॉइलट/बाथरूम, साथ ही पार्क। ऐसी कई सुविधाएं फील द जेल के कमरों में है।