x

आज है विश्व जनसंख्या दिवस, आज ही 1987 में पहली बार वैश्विक आबादी 5 अरब हुई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही 1987 में वैश्विक आबादी 5 अरब हुई। इसे यूएन ने जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। आज वैश्विक आबादी 7.8 अरब है। आज ही 1889 में सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना। मंगोलिया 1921 में चीन से आजादी हुआ। 1930 में ब्रेडमैन ने लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन में 309 रन बनाए। 1948 में येरूशलम पर पहला हवाई हमला हुआ।