x

खुदाई में मिले मुगलकालीन चांदी के सिक्के-आभूषण, भीड़ ने की लूट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

राजस्थान के जोधपुर स्थित सालवा कलां गांव में मठ के पास खुदाई के दौरान मुगलकालीन 1719 से 1748 के दौर में चलने वाले चांदी के सिक्के निकले। हर सिक्का लगभग 11.37 ग्राम का है। सिक्कों पर फारसी भाषा में बादशाह मोहम्मद शाह का नाम लिखा है। जैसे ही इसकी खबर हुई, भीड़ ने सिक्के लूटे। वहीं मठ के लोगों ने भी सिक्के-आभूषणों से भरे हुए घड़े कब्जाए। करीब 500 से ज्यादा सिक्के लोग ने लूटे।