घर में आग लगने पर 2 बहनों ने खुद को शौचालय में बंद किया, मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली के सदर बाजार में मंगलवार दोपहर बाद बड़ी दर्दनाक घटना घटी। यहां एक मकान में आग लगने पर 2 छोटी बहनों ने खुद को शौचालय में बंद कर लिया। उनकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना कुरेश नगर इलाके की है। मृतक बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय अनाया और 14 वर्षीय गुलशान के रूप में हुई है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।