x

UGC का ऐलान, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए 2023 तक PhD अनिवार्य नहीं

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

विश्वविद्यालयों के विभागों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए फिलहाल PhD अनिवार्य नहीं होगी। 1 जुलाई, 2021 से 1 जुलाई, 2023 तक होने वाली भर्तियों के लिए PhD की अनिवार्यता खत्म की गई है। UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया है। UGC ने इस फैसले के संबंध में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को एक परिपत्र जारी कर दिया है।