x

UGC ने विश्वविद्यालयों से MPhil में प्रवेश रोकने को कहा, बताया मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने बुधवार को देश के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर 2023-24 सत्र के लिए मास्टर ऑफ फिलॉसफी (MPhil) में प्रवेश लेने से मना किया है। UGC ने बताया कि MPhil मान्यता प्राप्त डिग्री नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भारत में विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित किसी भी MPhil कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की सलाह दी। बता दें कि विश्वविद्यालयों में MPhil में बड़े स्तर पर छात्र प्रवेश लेते हैं।