रेवाड़ी में टायर बदलते समय कार को दूसरी कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार रात को एक इनोवा कार में SUV कार ने टक्कर मार दी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। हादसा धारूहेड़ा मार्ग पर मसानी गांव के पास रात 11:00 बजे हुआ। 5 मृतक गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर अजनारा ग्रीन सोसाइटी के निवासी थे, जबकि एक हरियाणा का था। मृतकों में रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40), ड्राइवर विजय (40) और खरखड़ा निवासी सुनील (24) शामिल हैं।