महिला ने 16 घंटे तक पेड़ को गले लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड, बोली- इसने मुझे चुना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
युगांडा की राजधानी कंपाला में रहने वाली एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने सबसे लंबे समय तक एक पेड़ को गले लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। 29 वर्षीय फेथ पेट्रीसिया एरियोकोट नामक महिल ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 16 घंटे 6 सेकंड तक पेड़ को अपने गले लगाकर रखा। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने वाली फेथ इस तरह का रिकॉर्ड बनाने वाली पहली महिला धारक है।