उड़ते विमान में महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, पायलट ने की डिलीवरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
जकारिन सर्रानराक्सकुल नामक पायलट ताइवान के ताइपेई से बैंकॉक के लिए वियतजेट विमान उड़े रहे थे, तभी उन्हें केबिन क्रू ने एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा शुरू होने की खबर दी। इसके बाद पहले विमान में किसी डॉक्टर की तलाश की गई, लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं मिला तो जकारिन को-पायलट के हाथ में कमान सौंपकर कॉकपिट से बाहर आ गए। फिर उन्होंने किसी डॉक्टर की तरह महिला की डिलीवरी की।