x

4 घंटे में बेहद गंभीर तूफान बनकर कल बंगाल-ओडिशा पहुंचेगा 'यास'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: The Indian Express

चक्रवात 'यास' अगले 24 घंटे में बेहद गंभीर तूफान बनकर कल तक बंगाल-ओडिशा पहुंच जाएगा। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों एवम् अंडमान निकोबार द्वीप समूह के एलजी से गृह मंत्री अमित शाह ने बात करके भरोसा दिलाया कि 'यास' से निपटने में गृह मंत्रालय 24 घंटे मदद देगा। एनडीआरएफ की 149 टीमें मोर्चे को तैयार हैं, 99 टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं, जबकि 50 को देशभर में स्टैंडबाय पर रखा गया।