मेक्सिको में हर साल होती है 'जॉम्बी परेड', कब्रिस्तान में मुर्दों संग मनाया जाता है जश्व
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जहां अजीबोगरीब त्योहार मनाए जाते हैं। उत्तर अमेरिकी देश मेक्सिको में भी हर साल 'डे ऑफ द डेड' नामक अजीबोगरीब त्योहार मनाया जाता है। इसमें लोग भूत और जॉम्बी (मृत व्यक्ति) जैसे कपड़े और मेकअप करके घरों से बाहर निकलते हैं। इस मौके पर वह अपने मृत परिजनों को याद करते हैं और कब्रिस्तान में जमा होकर खूब नाच-गाना करते हैं।