अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चन को 6 साल की सजा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: the guardian
अर्जेंटीना की उपराष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज डी किर्चन को हाई-प्रोफाइल करप्शन मामले में 6 साल की सजा हुई। अर्जेंटीना की एक फेडरल कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया। उन पर आरोप है कि 2007 से 2015 के बीच राष्ट्रपति रहते हुए उनके प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण संबंधी ठेके देने में गड़बड़ियां की थी। क्रिस्टीना पर एक आपराधिक संगठन चलाने का भी आरोप लगा, जिसे तीन जजों के पैनल ने खारिज कर दिया।
