सनातन विवाद पर कांग्रेस ने DMK से बनाई दूरी, बोली- सभी धर्मों का सम्मान करते हैं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सनातन धर्म को लेकर द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) नेताओं उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के बयानों पर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस ने भी इन नेताओं के बयानों से दूरी बना ली है। कांग्रेस ने कहा कि वो इन बयानों से सहमत नहीं है और सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है। इससे पहले भी विपक्ष की कई पार्टियां DMK नेताओं के बयान पर असहमति दर्ज कराते हुए दूरी बना चुकी हैं।