जर्मनी में सशस्त्र तख्तापलट की योजना बनाने वाले 25 लोग गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dainik jagran
जर्मनी में सशस्त्र तख्तापलट की योजना बनाने वाले 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 3,000 अधिकारियों ने देश के 16 में से 11 राज्यों की 130 जगहों पर तलाशी ली। कार्रवाई में 22 जर्मन नागरिकों व एक रूसी समेत 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया। ये चरमपंथी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहते थे। अधिकारियों के मुताबिक, घोर दक्षिणपंथी चरमपंथी समूह हिंसक तख्तापलट की विचारधारा से प्रेरित था।
