पाकिस्तानी एयरलाइन का विमान पेशावर की जगह कराची में उतरा, यात्रियों का हंगामा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के विमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री विमान के अंदर पायलट और सुरक्षा कर्मियों से झगड़ा करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि PIA के विमान PK-284 को पेशावर में उतरना था, जबकि पायलट की गलती से उसे कराची में उतारा गया। वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यात्रियों को कहते सुना जा सकता है कि पेशावर की जगह विमान कराची में क्यों उतारा।