पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश करते रहे सुनवाई, पीछे बैठ अजीबोगरीब हरकतें करता रहा सहायक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की लाइव सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति के बगल में बैठे सहायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि न्यायमूर्ति के बगल में काली टोपी और सफेद अचकन पहने एक सहायक बैठा है। वह सुनवाई के दौरान नाक को छूते, मुंह में उंगली देते और दाढ़ी खुजाते नजर आ रहा है। उसका वीडियो सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर काफी मजे ले रहे हैं।