Australian Open: पूर्व चैम्पियन Caroline Wozniacki का करियर हार के साथ खत्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पूर्व Australian Open चैम्पियन डेनमार्क की Caroline Wozniacki का करियर हार के साथ समाप्त हुआ। वर्ल्ड नंबर-36 Wozniacki को ट्यूनीशिया की Ons Jabeur ने 7-5, 3-6, 7-5 से हराया। Wozniacki करियर का पहला और इकलौता ग्रैंड स्लैम 2018 में जीती थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप को हराया था। 'ऑस्ट्रेलियन ओपन आखिरी टूर्नामेंट होगा' ऐसा कहकर Wozniacki ने पिछले महीने संन्यास की घोषणा की थी।