x

देश में पहली भारतीय महिला ने जीता जिम्नास्टिक विश्व कप में पदक

Shortpedia

Content Team

जिम्नास्टिक विश्व कप महिला वर्ग में भारत को पहला पदक मिला है. विश्व चैम्पियनशिप के बाद दूसरे स्तर की विश्व कप प्रतियोगिता में हैदराबाद की अरुणा बी रेड्डी ने मेलबर्न में आयोजित वाल्ट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. अरुणा ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट है. अरुणा प्रतियोगिता में 13.649 अंक के साथ कांस्य पदक विजेता रहीं. भारतीय जिमनास्टिक्स महासंघ सचिव शांतिकुमार ने कहा-‘अरुणा विश्व कप में पदक जीतने वाली पहली व एकमात्र भारतीय हैं.'