x

ISSF World Cup 2019: सौरभ चौधरी ने मनु भाकेर के साथ जीता गोल्ड मेडल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर के ISSF वर्ल्ड कप की 10 मी. एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में गोल्ड जीतते ही मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत के खाते में तीसरा गोल्ड आ गया। सौरभ ने ये दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बता दें कर्णी सिंह रेंज पर इससे पहले रविवार को 16 साल के मेरठी शूटर सौरभ ने 10 मी. एयर पिस्टल स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। खास बात ये है कि सौरभ ने टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया।