मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का हस्ताक्षर किया कार्ड लगभग 13 करोड़ रुपये में हुआ नीलाम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के बास्केटबॉल के दिवंगत खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में लॉस एंजिल्स लेकर्स के साथ 20 साल का करियर बेहतरीन रहा था। भले ही कोबे अब हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनकी यादगार वस्तुएं करोड़ों में बिकती हैं। हाल ही में उनके द्वारा हस्ताक्षरित 2003-04 का अपर डेक अल्टीमेट कलेक्शन लोगोमैन पैच कार्ड एक नीलामी में 16 लाख डॉलर (लगभग 13.40 करोड़ रुपये) में बेचा गया है।