x

साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 9 विकेट से हराकर, सीरीज 1-1 से की बराबर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Twitter

2nd T20 में जबरदस्त जीत के बाद, भारत ने तीसरा T20 दक्षिण अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से गंवा दिया। टॉस जीतकर कोहली ने सबसे छोटे मैदानों में से एक में पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक निर्णय लिया और यह फैसला SA के पक्ष में गया। इंडिया ने SA को 135 रन का टारगेट दिया जो कि डी कॉक ने अपनी नाबाद 79 रन की पारी से SA को जीत दिलाकर श्रृंखला को बराबरी पर पहुंचा दिया।