x

स्टार्टअप: फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा देंगे बांस से बने पैंट-शर्ट, साड़ी और चादर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आइआइटी दिल्ली एल्युमनी अनुभव मित्तल और उनकी पत्नी विभा मित्तल ने आइआइटी कानपुर के इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल के सहयोग से बांस के फाइबर से कपड़ा बनाने में सफलता पाई। बांस के फाइबर से निर्मित कपड़े से पैंट-शर्ट, साड़ी और बेड-शीट, चादर आदि भी बनाए जा सकेंगे। एंटी बैक्टीरियल तत्वों की मौजूदगी के कारण इनमें पसीने की बदबू भी नहीं आएगी। ये पॉलीएस्टर के बेहतर विकल्प संग फैशनेबल भी होंगे।