x

डीटूसी स्टार्टअप Vahdam India ने सीरीज डी में 174 करोड़ रुपये जुटाए

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: inc42

डीटूसी स्टार्टअप Vahdam India ने सीरीज डी में 174 करोड़ रुपये जुटाए। मौजूदा निवेशकों में सिक्स्थ सेंस वेंचर्स के सहयोगियों का एक संघ, मैनकाइंड ग्रुप फैमिली ऑफिस, इंफोसिस के संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन का पारिवारिक कार्यालय, उर्मिन ग्रुप और व्हाइट व्हेल वेंचर्स शामिल हैं। निवेश के इस दौर के बाद, कंपनी द्वारा अब तक जुटाई गई कुल फंडिंग 290 करोड़ से अधिक है। इसे बाला सारदा ने 2015 में स्थापित किया।