x

डेयरी टेक स्टार्टअप Country Delight को मिले 25 मिलियन डॉलर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Grocery Delivery के क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए डेयरी टेक स्टार्टअप Country Delight को 25 मिलियन डॉलर का निवेश मिला। स्टार्टअप इस निवेश का इस्तेमाल अगले 6-9 महीनों में फलों, सब्जियों, कोल्ड-प्रेस्ड खाद्य तेलों, गेहूं, दालें, मसाले, अचार, और जाम जैसे खाद्य पदार्थों को लॉन्च करने के लिए करेगा। Matrix Partners, Orios Venture Partners और IIFL PE Fund ने ये फंडिंग की। Delhi NCR, Bengaluru, Pune, और Mumbai में कंपनी चल रही है।