x

3D प्रिटिंग से स्टार्टअप रोबोनोवा के अंतर्गत बनाया ड्राइंग रोबोट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सीटी यूनिवर्सिटी के छात्र ने स्टार्टअप रोबोनोवा के अधीन ड्राइंग रोबोट बनाया। ये 2 दिन में रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन लैब में 3D प्रिटिंग से बना है। गौरतलब है कि रोबोट को बतौर सीएनसी मशीन, लेजर कटर मशीन और ड्राइंग मशीन यूज किया जा सकता है। रोबोट जी-कोड फाइल को स्वीकार करता है। रोबोट पोर्टेबल है। रोबोट का ड्राइंग या वर्किंग एरिया उपभोक्ता की जरूरत के अनुसार बनाया जा सकता है।