x

किसान के बेटे ने वेस्ट मैटेरियल से इजाद की वाटर रिटेंशन तकनीक

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

पीपलू क्षेत्र के युवा बुद्धिप्रकाश ने अपने साथियों के साथ वेस्ट मैटेरियल से वाटर रिटेंशन तकनीक ईजाद की है। इसे सूखे-वंजर जमीन में प्रयोग करने पर मृदा में लंबे समय तक नमी बनी रहती है और फसल नहीं सूखती है। इससे कम पानी में अधिकतर पैदावार करने में सफलता मिलेगी। किसान अब कम पानी और कम खाद में आर्गेनिक खेती कस सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 23 लाख की है।