x

किराना डिलिवरी स्टार्टअप मिल्कबास्केट ने जुटाए 30 लाख डॉलर

Shortpedia

Content Team
Image Credit: linkedin

वर्ष 2015 में चार दोस्तों अनंत गोयल, आशीष गोयल, अनुराग जैन और यतीश तालवडिया ने मिलकर किराना डिलिवरी स्टार्टअप मिल्कबास्केट कम्पनी शुरू की थी, जो अब एक अरब डॉलर की होने वाली है। पिछले छह सात महीनों में इसकी सेवाएं देश के चार शहरों और पचास हजार से अधिक परिवारों तक रोजाना पहुंच रही हैं।कम्पनी ने पिछले साल करीब 30 लाख डॉलर की फंडिंग जमा की थी।