x

मास्क से 99% वायरस खत्म करेगी IIT दिल्ली की यह डिवाइस

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

IIT दिल्ली ने 10 मिनट में मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना सकने वाली डिवाइस तैयार की है। शोधकर्ताओं ने इसका नाम Chakr DeCoV रखा है। यह डिवाइस एन-95 मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने लायक बनाएगी साथ ही बायो-मेडिकल वेस्ट को घटाने का काम करेगी। इसके साथ ही शोधकर्ताओं ने डिवाइस के जरिए मास्क में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को 99.99 फीसदी तक खत्म करने का दावा किया है।