आईआईटी मद्रास लॉन्च करने वाला है भारत में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Transport up
आईआईटी मद्रास के एक प्रोफेसर सत्य चक्रवर्ती और उनके छात्र प्रांजल मेहता ने अगले दो वर्षों में मानव रहित ड्रोन, दो सीटों वाले इलेक्ट्रिक विमानों और कार्गो फेरी सेवाओं को लॉन्च करने के लिए यूबीफ्लाई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की है। उन्होंने तीन यूएवी मॉडल- E6, E50 और E200 डिजाइन किए हैं। इन ड्रोन्स को 2025 में व्यावसायिक रूप से लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जा रही है।