x

उत्तराखंड में देश की पहली कमर्शियल ऑब्जर्वेटरी, अंतरिक्ष में रखेगी पैनी नजर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Money control

स्टार्टअप दिगंतारा की तरफ से उत्तराखंड के गढ़वाल में देश की पहली कमर्शियल ऑब्जर्वेटरी लगाई जाएगी। यह स्पेस में मौजूद 10 सेंटीमीटर जितनी छोटी वस्तु पर भी नज़र रख सकेगी। स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस ऑब्जर्वेटरी अंतरिक्ष मलवे व सैन्य उपग्रहों की हर गतिविधि की निगरानी कर सकेगी। वर्तमान में इस क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व है। अंतरिक्ष गतिविधियों पर नजर रखने वाली इस तरह की सबसे अधिक ऑब्जर्वेटरी उसके पास हैं।