x

भारत की AICTE और कनाडा की कार्लटन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का टाइअप

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

MHRD ने हालिया भारत की AICTE और कनाडा की कार्लटन यूनिवर्सिटी के बीच इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का टाइअप कराया है। कनाडा इंडिया के इस एक्सीलरेशन प्रोग्राम के तहत भारतीय युवा अपने स्टार्टअप में बिजनेस संबंधी सहायता पाने के लिए कनाडा के निवेशकों और सरकारी अधिकारियों के साथ सीधा संपर्क स्थापित कर सकेंगे। इस इंटरनेशनल स्टार्टअप प्रोग्राम को भारत के ‘लोकल टू ग्लोबल’ को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है।