
Image Credit: shortpedia
अब आंगनबाड़ियों में राशन के बजाए मिलेगी नकदी
12:00:00 PM, Sunday 4th of August 2019 | in startupsआंगनबाड़ियों में सशर्त नकद हस्तांतरण योजना के पायलट प्रोजेक्ट पर सहमति बनने के साथ इसके लिए राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो-दो ब्लॉक का चयन किया गया है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और छह साल से कम आयु के बच्चे को स्तनपान कराने वाली माताओं को राशन के बजाए नकद राशि दी जाएगी। यह फैसला पोषण अभियान की समीक्षा बैठक में लिया गया है जिसमें नीति आयोग, महिला एवं बाल विकास व अन्य ने शिरकत की।