क्वालकॉम के पूर्व चेयरमैन ने लॉन्च किया नया स्टार्टअप
Shortpedia
Content Team
Image Credit: MarketWatch
एडवांस वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ क्वालकॉम के पूर्व चेयरमैन पॉल जैकब्स ने नया स्टार्टअप XCOM लॉन्च किया है. ये 5G पर काम करेगा. इसमे उनका साथ क्वालकॉम के दो पूर्व कर्मचारी भी दे रहे है. पॉल ने बताया कि ये स्टार्टअप 5G सेक्टर में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेगा. और कुछ समय बाद ये कंपनियों को 5G तकनीक के साथ सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन भी देगी. और आने वाले समय में XCOM अपना आपको अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ाएगी