शुरू हुआ 'गार्बेज कैफ़े', कचरे के बदले मिलेगा खाना
Shortpedia
Content Team
दिल्ली के साउथ एमसीडी ने गारबेज कैफे खोलने का काम शुरू किया है। इस कैफे में लोगों को प्लास्टिक कचरे के बदले खाना और नाश्ता मुफ्त में दिया जाएगा। नजफगढ़ जोन के डिप्टी कमिश्नर संजय सहाय ने बताया कि ये कैफे अभी द्वारका के दो मॉल में खोले गए हैं। यहां लोग 250 ग्राम प्लास्टिक कचरे पर नाश्ता और एक किलोग्राम प्लास्टिक कचरे पर खाना मुफ्त पा सकते हैं।