पुणे का स्टार्टअप गुरुजी ऑनडिमांड चर्चाओं में; कोरोना काल में दे रहा ऑनलाइन अंतिम संस्कार की सुविधाएं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पुणे का स्टार्टअप 'गुरुजी ऑन डिमांड' अब ऑनलाइन अंतिम संस्कार किया करेगा। फैसला मौजूदा कोरोना स्थिति को देखते हुए लिया गया। मोक्ष सेवा के जरिए कंपनी का लक्ष्य परिवार को मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने, अर्थी का इंतजाम करने, शव को श्मशान ले जाने, श्मशान पास प्राप्त करने, पुजारी और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री मुहैया कराने में मदद करना है। मांग पर रुदाली भी उपलब्ध होंगी।
