स्टार्टअप Prevail Electric ने लॉन्च किए तीन नए प्रीमियम स्कूटर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
स्टार्टअप Prevail Electric ने अपने तीन नए प्रीमियम स्कूटर- Elite, Finesse और Wolfury लॉन्च किए। स्कूटर हाई-टेन्साइल स्टील से बने हैं। बिना बैटरी के स्कूटरों का वजन 80 किलो है। Elite की कीमत 1,29,999 रुपए है। ये 80 kmph. की टॉप स्पीड दे सकता है। Finesse की कीमत 99,999 रुपए है। ये 60 kmph. की टॉप स्पीड दे सकता है। Wolfury की कीमत 89,999 रुपए है। ये 50 kmph. की टॉप स्पीड दे सकता है।