राइडर्स की यात्रा को सुखद बनाने के लिए उबर ने लांच किया सेफ्टी फीचर
Shortpedia
Content Team
उबर राइडर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास करता रहता है. जिसको लेकर अब उसने एक नया प्रयास किया है. उबर ने टैक्सी बुक करने वाले पैसेंजर्स को सेफ्टी टूलकिट का फीचर दिया है. उबर के डायरेक्टर और प्रोडक्ट मैनेजर सचिन कंसल ने बताया कि उबर हमेशा से ही अपने पैसेंजर्स को सुखद यात्रा का अनुभव कराना चाहता है. साथ ही उनकी सुरक्षा भी हमारी पहली प्राथमिकता है. इस सेफ्टी फीचर के जरिये किसी भी 5 कॉन्टेक्ट्स को अपनी यात्रा की जानकारी भेजी जा सकती है