x

इंजीनियरिंग जॉब छोड़कर दो दोस्तों ने शुरु किया मिल्कशेक बेचना, आज है करोड़ों में कमाई

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: aajtak

एक आइडिया बदल सकती है आपकी दुनिया इस बात को साकार किया है दो दोस्तों ने, जिन्होंने इंजीनियरिंग जॉब छोड़कर एक मिल्कशेक का स्टार्टअप शुरू किया. स्टार्टअप में करीब 10 लाख रुपए लगाकर 3 साल पहले निशांत त्रिपाठी और अनिल परेमल ने शेक इट ऑफ कंपनी खोली, जो आज 1.82 करोड़ के कारोबार में तब्दील हो चुकी है. युवाओं को यह आइडिया कॉलेज में मिलने वाले पतले और सीरप वाले शेक से आया था.