WhatsApp पर हर रोज भेजे जा रहे 100 अरब मैसेज- मार्क जुकरबर्ग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Short peda
WhatsApp पर रोजाना करीब 100 अरब मैसेज भेजे जा रहे हैं। फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी है। तिमाही की रिपोर्ट जारी करते हुए जुकरबर्ग ने बताया, 'दुनिया के करीब 2.5 अरब लोग प्रतिदिन किसी-ना-किसी रूप में फेसबुक के किसी एक या अधिक एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं। इनपर विज्ञापनदाताओं की संख्या भी एक करोड़ हो गई है'।