सामने आईं 167 फेक ट्रेडिंग-क्रिप्टोकरेंसी एंड्रॉयड और iOS ऐप्स, साइबरक्रिमिनल्स कर सकते थे चोरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyteapp
अगर स्मार्टफोन्स में ट्रेडिंग और क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट होने की जरूरत है क्योंकि ऐसी कई फेक ऐप्स सामने आई हैं।साइबरसिक्योरिटी फर्म सोफोस ने सोमवार को कहा है कि इसने करीब 167 फेक ऐप्स का पता लगाया है, जिनका इस्तेमाल कर साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स के पैसे चुराने की कोशिश कर रहे थे। ये फेक ऐप्स असली फाइनेंसियल ट्रेडिंग, बैंकिंग और क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स जैसे फीचर्स देने का दावा कर रही थीं।