x

दुनियाभर में मौजूद ISRO के 19 सेंटर्स अगले 48 घंटे Chandrayaan-2 पर रखेंगे नजर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अगले 48 घंटे Chandrayaan-2 के लिए अहम है। ISRO अपने टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) सेंटर के 19 सब-सेंटर्स के जरिए Chandrayaan-2 पर नजर रख रहा है। इन्हें टेलीमेट्री एंड ट्रैकिंग सेंटर कहते हैं। बता दें इनमें से 5 देश में हैं। ये बेंगलुरु, श्रीहरिकोटा, पोर्ट ब्लेयर, तिरुवनंतपुरम और लखनऊ में स्थित हैं। इनके अलावा ब्रुनेई, बियाक और मॉरिशस समेत 14 सेंटर्स दुनिया के अलग-अलग देशों में मौजूद हैं।