अगले महीने चीन से भारत आएंगी बेंगलुरू मेट्रो की चालक-रहित 2 ट्रेनें
Shortpedia
Content Team
Image Credit: swarajyamag
कर्नाटक की बेंगलुरु मेट्रो की पहली चालक-रहित 2 ट्रेनें अगले महीने अक्टूबर में चीन से आ जाएंगी। यह ट्रेन येलो लाइन पर आरवी रोड से बोम्मासंद्रा के बीच चलेगी। मनी कंट्रोल के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के अलावा अन्य कोई रोलिंग स्टॉक निर्माता पहली बार बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) को डिब्बों की आपूर्ति कर रहा है। मौजूदा समय में BMRCL 57 ट्रेनों का संचालन करता है, जो BEML द्वारा निर्मित हैं।