x

Chandrayaan-2: सिर्फ 4 दिन, वरना अगले 3 महीने के लिए टल जाएगी लॉन्चिग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

Mission Chandrayaan-2 में जो खामी आई है, वो GSLV-MK3 के क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले लॉन्च व्हीकल में आई है। ऐसे में 4 दिन में लॉन्चिग नहीं हुई, तो Chandrayaan-2 अगले 3 महीने के लिए टल जाएगा। क्योंकि सबसे पहले रॉकेट से ईंधन खाली किया जाएगा। रॉकेट को चंद्रयान-2 से अलग किया जाएगा। फिर एनालिसिस कमेटी रिपोर्ट बनाएगी और इस सब प्रक्रिया में 3 महीने का समय लगेगा।