x

लकड़ी पर बना श्री दरबार साहिब का 400 साल पुराना माॅडल, गिनीज बुक में दर्ज

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

बठिंडा में गांव मलकाना के 16 साल के आकाश ने श्री दरबार साहिब का 400 साल पुराना माॅडल 18×27 इंच की लकड़ी पर तैयार किया। इसके लिए आकाश का नाम माइक्रो आर्ट आर्टिस्टके रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया और प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। उसने माइक्रो आर्ट की शुरुआत 5वीं कक्षा के दौरान की। दरबार साहिब के इस मॉडल को बनने में 4 महीने लगे।