7 नवंबर से आईफोन में चलेगी 5G सर्विस
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business standard
आईफोन पर 7 नवंबर से 5G सर्विस मिलेगी। आईफोन यूजर्स को 5G सर्विस आईओएस 16 बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के जरिए मिलेगी। दूरसंचार मंत्रालय के अनुसार, 5G को एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिये इनबेल किया जाएगा और दिसंबर में सभी आईफोन पर इसे शुरू किया जाएगा। आईफोन-14, आईफोन-13, आईफोन-12 और आईफोन एसई (तीसरी पीढ़ी) मॉडल का उपयोग करने वालों यूजर्स 5G के लिए बीटा सॉफ्टेवयर प्रोग्राम का उपयोग कर सकते हैं।
